पंजाब ने तीन राज्यों में बीएसएफ़ के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इन तीनों राज्यों में पंजाब ऐसा करने वाला पहला राज्य है। इसने केंद्र के इस फ़ैसलो को संघीय ढांचे पर हमला क़रार दिया है। संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र के क़दम को शनिवार को चुनौती देते हुए पंजाब सरकार ने कहा है कि बीएसएफ़ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार ने संबंधित राज्यों के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया है।