पंजाब ने तीन राज्यों में बीएसएफ़ के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इन तीनों राज्यों में पंजाब ऐसा करने वाला पहला राज्य है। इसने केंद्र के इस फ़ैसलो को संघीय ढांचे पर हमला क़रार दिया है। संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र के क़दम को शनिवार को चुनौती देते हुए पंजाब सरकार ने कहा है कि बीएसएफ़ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार ने संबंधित राज्यों के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया है।
बीएसएफ़ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर पंजाब पहुँचा सुप्रीम कोर्ट- 'संघीय ढांचे पर हमला'
- पंजाब
- |
- 12 Dec, 2021
तीन राज्यों में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाना क्या संघीय ढांचे पर हमला है? जानिए केंद्र सरकार के इस फ़ैसले को पंजाब ने किस आधार पर चुनौती दी है।

पंजाब सरकार के इस फ़ैसले का पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं पंजाब और उसकी क़ानूनी टीम को बधाई देता हूं कि वह बीएसएफ़ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार करने वाली अधिसूचना को चुनौती देते हुए एक मूल मुक़दमा दायर करके माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाला पहला राज्य बना।'