सऊदी अरब ने तब्लीग़ी जमात पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसने तब्लीग़ी जमात से जुड़ी चेतावनी जारी की है और तब्लीगी जमात को 'आतंकवाद के दरवाजों में से एक' क़रार दिया है और कहा है कि यह 'समाज के लिए ख़तरा' पैदा करता है।