ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) ने मुंबई में शनिवार की रात धारा 144 का उल्लंघन करते हुए एक बड़ी चुनावी सभा की, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे। पार्टी के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने इसे संबोधित किया।
मुंबई : ओवैसी ने धारा 144 का किया उल्लंघन, सैकड़ों की रैली
- महाराष्ट्र
- |
- 12 Dec, 2021
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलिमीन यानी एआईएमआईएम के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने मुंबई रैली में मुसलमानों के लिए आरक्षण की माँग करते हुए क्या कहा?

बता दें कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए प्रशासन ने दो दिनों के लिए पूरे मुंबई नगर निगम इलाक़े में धारा 144 लगा दी थी। प्रसाशन का कहना है कि इसका मक़सद सोशल डिस्टैंसिंग को लागू करना और इस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना है।