कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की नीतियों की वजह से देश में महंगाई तेज़ी से बढ़ी है और बढ़ती ही जा रही है, जिसे रोकने में केंद्र सरकार बुरी तरह नाकाम है।
बीजेपी पर प्रियंका का तीखा हमला, कहा, सरकार चीन की बात करती है, महंगाई की नहीं
- राजस्थान
- |
- 12 Dec, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जयपुर में महंगाई रैली से क्या संकेत देना चाहा है? क्या यह राहुल को फिर से स्थापित करने की कोशिश है?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित इस रैली में बहुत बड़ी भीड़ उमड़ी है। स्थानीय रिपोर्टों पर भरोसा किया जाए तो इस रैली में लगभग एक लाख लोग एकत्रित हुए हैं। इस आधार पर इसे कामयाब रैली कहा जा सकता है। इस रैली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद हैं।
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव आते ही चीन की बात करेगी, किसी और देश की बात करेगी, लेकिन रोजगार की बात नहीं करेगी, महंगाई की बात नहीं करेगी।
उन्होंने कहा,