आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के  एक-एक मामले रविवार को आए। इन दोनों राज्यों में ये पहले मामले हैं। इसके अलावा कर्नाटक में भी आज ही ओमिक्रॉन के एक केस की पुष्टि हुई है और इस तरह राज्य में अब तक कुल 3 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देश में अब कुल मिलाकर ओमिक्रॉन के 36 केस की पुष्टि हो चुकी है।