ऐसे समय जब बीजेपी चुनावों के पहले हिन्दू-मुसलिम का मुद्दा उठा कर सांप्रदायिक व राजनीतिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर हिन्दू व हिन्दुत्व का मुद्दा ज़ोरशोर से उठाया है और बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने यह काम तब किया है कि जब कुछ महीने बाद ही यानी अगले साल पाँच विधानसभाओं में चुनाव होने हैं।
बीजेपी पर राहुल का ज़ोरदार हमला, कहा, गांधी हिन्दू थे, गोडसे हिन्दुत्ववादी था
- राजस्थान
- |
- 12 Dec, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर की महंगाई हटाओ रैली में क्यों उठाया हिन्दुत्व का मुद्दा?

कांग्रेस के इस सांसद ने राजस्थान के जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में भाषण देते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया और उसे हिन्दुत्व के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने एक बार फिर हिन्दू व हिन्दुत्व का मुद्दा उठाया और दोनों के बीच अंतर साफ करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू थे जबकि नाथूराम गोडसे हिन्दुत्ववादी था।