पाकिस्तान ने भारत के एतराज और असहमति के बावजूद करतारपुर गलियारा 104 दिनों बाद फिर खोल दिया है। पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से क़रीब 60 श्रद्धालु 29 जून को वहाँ गए। अलबत्ता भारत की ओर से कोई नहीं गया। कोरोना वायरस के मद्देनज़र भारत ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाबा बकाला रास्ते से होकर जाने वाला मार्ग अनिश्चितकाल के लिए बंद किया हुआ है।

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारा फिर से खोल कर भारत के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है। इसे मोदी की कूटनीतिक हार के रूप में देखा जा रहा है।