loader
घटना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़।फ़ोटो साभार: ट्विटर/वीडियो फुटेज

स्वर्ण मंदिर में 'बेअदबी' के प्रयास पर आरोपी को भीड़ ने पीटकर मार डाला

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी के प्रयास के आरोप में एक शख्स को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। कथित तौर पर वह शख्स श्री हरमंदिर साहिब के अंदर उस आरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर गया था जहाँ गुरु ग्रंथ साहिब रखा गया है। मारे गए शख्स के ख़िलाफ़ बेअदबी के प्रयास करने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है। 

कुछ रिपोर्टों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि वह व्यक्ति हर रोज़ होने वाली शाम की प्रार्थना के दौरान स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह की रेलिंग से कूद गया और सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को हथियाने की कोशिश की। वहाँ मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और फिर पीट-पीट कर मार डाला।

ताज़ा ख़बरें

पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि उस शख्स की पिटाई किए जाने के बाद मौत हो गई है। पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी पुष्टि की है कि अमृतसर में दरबार साहिब के अंदर पकड़े गए व्यक्ति की मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार, रेहरास साहिब पाठ (शाम की प्रार्थना) के दौरान वह व्यक्ति स्वर्ण मंदिर के अंदर एक रेलिंग के ऊपर से कूद गया। फिर उसने एक तलवार उठाई जो गुरु ग्रंथ साहिब के सामने आरक्षित क्षेत्र के अंदर रखी गई थी जो केवल ग्रंथी सिखों के लिए खुली है। इसी दौरान उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया, बाहर निकाला गया और पीट-पीटकर मार डाला गया।

उस घटना का एक फुटेज भी सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि प्रार्थना चल रही है और वहाँ बड़ी संख्या में लोग बैठे हैं। इसी बीच अचानक अधिकतर लोग कहीं भागने लगते हैं।  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर (शहर) के डीसीपी (क़ानून व्यवस्था) परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा, 'आज एक 24-25 वर्षीय व्यक्ति स्वर्ण मंदिर के अंदर घुस गया, जहां पवित्र पुस्तक रखी गई है। उसने इसे तलवार से अपवित्र करने की कोशिश की; संगत लोगों द्वारा बाहर निकाला गया; झड़प में मौत हो गई।' पुलिस ने कहा है कि ऐसा लगता है कि वह उस समय अकेला था।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बेअदबी के प्रयास की घटना की निंदा की है। उन्होंने राज्य की पुलिस और अधिकारियों को इस पूरी घटना की जाँच के निर्देश दिए हैं और इसकी 'साज़िश' करने वालों का और उनके 'मक़सद' को सबके सामने लाने को कहा है। 

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे 'चौंकाने वाला और बेहद दर्दनाक" करार दिया। प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह अपराध बहुत निंदनीय है और इसने पूरी दुनिया में "सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश" पैदा किया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कार्यकारी सदस्य, भाई गुरप्रीत सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर कहा, 'मैं श्री अमृतसर साहिब में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं, पंजाब सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए।'

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस मामले को उठाया है। सिरसा ने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह से बात की, उन्होंने समर्थन और जांच सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें