लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी खबर यही है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का चुनावी गठबंधन नहीं हो पाया। यह एक तरह से भाजपा को झटका है। क्योंकि वो पिछले दो महीने से अकालियों से बैठकें कर रही थी लेकिन समझौते तक नहीं पहुंच पा रही थी। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं। अकाली-भाजपा समझौते का सीधा असर यह होने वाला है कि पंजाब में मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा। एकाध सीट भाजपा जरूर प्रभावित कर लेगी लेकिन वो लड़ाई में कहीं नहीं है। लेकिन पहले यह जानिए कि आखिर भाजपा-अकालियों में बात क्यों नहीं बनी।