पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान हर दिन सुबह 7 से 11 बजे तक ढील दी जाएगी। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें भी खुलेंगी।’ लॉकडाउन पार्ट टू की मियाद 3 मई को ख़त्म हो रही है और देश भर में इस बात की चर्चा है कि क्या केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाएगी।