किसानों के आंदोलन से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य पंजाब में इन दिनों उथल-पुथल का माहौल है। राज्य के सभी जिलों में पिछले कई महीनों से कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन चल रहा है और 26 जनवरी को दिल्ली के लाल क़िले पर कुछ सिखों द्वारा निशान साहिब फहराए जाने के पीछे पृथक खालिस्तान राष्ट्र की ख़्वाहिश रखने वालों द्वारा उन्हें उकसाए जाने की बात सामने आ रही है।
लाल क़िले पर हुई घटना के कारण मेरा सिर शर्म से झुक गया: अमरिंदर
- पंजाब
- |
- 30 Jan, 2021
किसान आंदोलन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार चिंता जता चुके हैं।

निशान साहिब फहराने वाला शख़्स पंजाब का ही है। किसान आंदोलन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार चिंता जता चुके हैं। किसान आंदोलन में शामिल सिख नौजवानों को भड़काने में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बात भी कही जा रही है।