पिछले दो माह से ज़्यादा वक़्त से दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन से मोदी सरकार अब तक पार नहीं पा सकी है। हालांकि इस बीच सरकार लगातार किसान नेताओं से बातचीत करती रही लेकिन वे सभी बातचीत बेनतीजा रहीं। शनिवार को सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एक बार फिर सरकार ने कहा कि वह किसानों से बातचीत के लिए तैयार है।
सरकार किसानों से एक फ़ोन कॉल की दूरी पर, प्रस्ताव पर कायम: मोदी
- देश
- |
- 30 Jan, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की ओर से जो प्रस्ताव किसानों के सामने रखा गया है, सरकार अभी भी उस पर कायम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की ओर से जो प्रस्ताव किसानों के सामने रखा गया है, सरकार अभी भी उस पर कायम है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ़ एक फ़ोन कॉल की दूरी पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बजट सत्र को लेकर सरकार की तैयारियों की भी समीक्षा की।