पंजाब में कथित तौर पर 'बेअदबी' के एक और मामले में एक और शख्स को पीट-पीटकर मार डाला गया। राज्य में 24 घंटे में यह दूसरी घटना है। शनिवार को ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी के प्रयास करने के एक आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला गया था। इस मामले से राज्य में उपजा तनाव अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यह दूसरी घटना हो गई।