पंजाब में कोरोना वायरस के चलते बीते 55 दिन से राज्य भर में जारी कर्फ्यू कल से यानी 18 मई को हट जाएगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। कर्फ्यू हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की। देशव्यापी लॉकडाउन से पहले कर्फ्यू लगाने वाला पंजाब पहला राज्य था। सूबे ने इतना लंबा कर्फ्यू अतीत में कभी नहीं झेला। और न ही ऐसे नागवार हालात झेले जो अब दरपेश हैं। मूल सवाल है कि कर्फ्यू तो हट जाएगा लेकिन सामान्य जनजीवन आख़िर पटरी पर कैसे आएगा?