पंजाब में कोरोना वायरस के चलते बीते 55 दिन से राज्य भर में जारी कर्फ्यू कल से यानी 18 मई को हट जाएगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। कर्फ्यू हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की। देशव्यापी लॉकडाउन से पहले कर्फ्यू लगाने वाला पंजाब पहला राज्य था। सूबे ने इतना लंबा कर्फ्यू अतीत में कभी नहीं झेला। और न ही ऐसे नागवार हालात झेले जो अब दरपेश हैं। मूल सवाल है कि कर्फ्यू तो हट जाएगा लेकिन सामान्य जनजीवन आख़िर पटरी पर कैसे आएगा?
पंजाब: कल से कर्फ्यू ख़त्म, लॉकडाउन 31 मई तक; पर ज़िंदगी पटरी पर कैसे लौटेगी?
- पंजाब
- |
- |
- 17 May, 2020

पंजाब में कोरोना वायरस के चलते बीते 55 दिन से राज्य भर में जारी कर्फ्यू कल से यानी 18 मई को हट जाएगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। सामान्य जनजीवन आख़िर पटरी पर कैसे आएगा?
55 दिन की कर्फ्यू अवधि ने राज्य में ज़िंदगी से लेकर क़ारोबार तक, सब कुछ एकबारगी स्थगित कर दिया था। लुधियाना, अमृतसर, जालंधर महानगरों सहित अन्य कई शहरों की दिन-रात चलने वाली जिन फ़ैक्ट्रियों अथवा औद्योगिक इकाइयों के गेट पर कभी ताले नहीं लगे थे, वहाँ एकाएक पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। लाखों श्रमिक एक झटके में बेरोज़गार हो गए और रोटी के लिए बेतहाशा बेज़ार। हर वर्ग की कमर टूट गई। लोग घरों में क़ैद होने को मजबूर हो गए। कोरोना-काल के कर्फ्यू ने पंजाबियों को बेशुमार जख़्म भी दिए हैं। लाखों लोग भूख से बेहाल हुए तो हज़ारों अवसादग्रस्त। जिन्हें कोरोना तो क्या, मामूली खाँसी-बुखार ने भी नहीं जकड़ा-वे स्थायी तनाव के गंभीर रोगी हो गए।