दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पंजाब के अफसरों की बैठक लिए जाने पर हुए विवाद में अब मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान आया है। भगवंत मान ने गुरुवार को कहा है कि उन्होंने ही अफसरों को अरविंद केजरीवाल के पास भेजा था।
मैंने अफसरों को केजरीवाल से मिलने के लिए भेजा था: मान
- पंजाब
- |
- 14 Apr, 2022
केजरीवाल ने बीते सोमवार को पंजाब के अफसरों की बैठक ली थी और इस बैठक में भगवंत मान नहीं थे। इसे लेकर विवाद हुआ था।

केजरीवाल ने बीते सोमवार को राज्य के अफसरों की बैठक ली थी और इस बैठक में भगवंत मान नहीं थे। इसके बाद कांग्रेस से लेकर शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि इस सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में है।
केजरीवाल ने यह बैठक पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के बड़े अफसरों के साथ की थी।