कपूरथला के निजामपुर में हुई लिंचिंग के मामले में पंजाब पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है। इस शख़्स का नाम अमरजीत सिंह है। वह उस गुरूद्वारे की देखरेख करता है, जिसमें बेअदबी का आरोप लगाए जाने के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके शरीर पर तेज धारदार हथियार के 30 निशान थे।