कपूरथला के निजामपुर में हुई लिंचिंग के मामले में पंजाब पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है। इस शख़्स का नाम अमरजीत सिंह है। वह उस गुरूद्वारे की देखरेख करता है, जिसमें बेअदबी का आरोप लगाए जाने के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके शरीर पर तेज धारदार हथियार के 30 निशान थे।
कपूरथला लिंचिंग: एक शख़्स गिरफ़्तार, 100 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज
- पंजाब
- |
- 24 Dec, 2021
पुलिस ने पहले भी कहा था कि गुरुद्वारे में पहुंचा युवक चोरी करने आया था। जबकि भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि इस शख़्स ने निशान साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की थी।

अमरजीत सिंह पर हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 100 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि इनमें 25 से 30 लोग हथियारों से लैस थे।
यह घटना स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की घटना के अगले दिन हुई थी। इन दो घटनाओं के बाद पंजाब में तनाव का माहौल बन गया था।