जलियाँवाला बाग़ में किए गए जीर्णोद्धार को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इतर राय रखी है। बता दें कि जलियाँवाला बाग़ में जीर्णोद्धार का काम कराया गया है। सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरिंदर सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। लेकिन राहुल गांधी ने इसकी आलोचना की थी।