जलियाँवाला बाग़ में किए गए जीर्णोद्धार को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इतर राय रखी है। बता दें कि जलियाँवाला बाग़ में जीर्णोद्धार का काम कराया गया है। सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरिंदर सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। लेकिन राहुल गांधी ने इसकी आलोचना की थी।
जलियाँवाला बाग़: अमरिंदर की राय राहुल से अलग, बोले- मुझे अच्छा लगा जीर्णोद्धार
- पंजाब
- |
- |
- 31 Aug, 2021
जलियाँवाला बाग़ में जीर्णोद्धार के काम की राहुल गांधी ने आलोचना की थी। लेकिन इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की राय उनसे जुदा है।

राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, “जलियाँवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा। हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं।”
लेकिन इस ट्वीट के कुछ ही घंटों के अंदर अमरिंदर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, “मैं आपसे सिर्फ़ इतना कह सकता हूं कि मुझे नहीं पता कि क्या हटाया गया है, मुझे यह बहुत अच्छा लगा।”