भारत ने 'देखो और इंतजार करो' की नीति ख़त्म करते हुए तालिबान से सीधे बात करने का फ़ैसला कर लिया। क़तर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मुहम्मद अब्बास स्तेनकज़ई से मुलाक़ात की है।
भारत ने तालिबान से पहली बार की बात, क़तर में राजदूत मिले स्तेनकज़ई से
- देश
- |
- |
- 31 Aug, 2021
क़तर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबान के प्रतिनिधि शेर मुहम्मद अब्बास स्तेनकज़ई से मुलाक़ात की और कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ नहीं होना चाहिए।

तालिबान के आग्रह पर यह बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई है।