कोरोना काल में बेहद ख़राब दौर से गुजर चुकी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सुखद ख़बर है। भारत की जीडीपी में साल 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 20.1% की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्र सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बहुत बड़ी चुनौती है।
जीडीपी: अप्रैल-जून की तिमाही में 20.1% की हुई बढ़ोतरी
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 31 Sep, 2021
आर्थिक मोर्चे पर लगातार आ रही बुरी ख़बरों के बीच जीडीपी में बढ़ोतरी की सुखद ख़बर सामने आई है।

यह वृद्धि इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि भारत ने पिछले वित्तीय वर्ष में -24.4 की नेगेटिव वृद्धि दर भी देखी है। हालांकि इसके पीछे बड़ी वजह कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन को माना गया था।
यह लगातार तीसरी तिमाही है, जिसमें जीडीपी में वृद्धि हुई है। इससे पहले साल 2020-21 की तीसरी तिमाही में 0.5 % की और चौथी तिमाही में 1.6 % की वृद्धि दर्ज की गई थी।