किसानों का आंदोलन दिल्ली में चल रहा है लेकिन सियासत गर्म पंजाब की है। केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों ने पंजाब में तीन महीने तक धरना दिया और उसके बाद दिल्ली कूच कर बॉर्डर्स पर आकर बैठ गए। किसानों के इस आंदोलन के दौरान ही पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर बीजेपी से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हैं। लेकिन इसके पीछे मक़सद पंजाब की सियासत में एक-दूसरे को पछाड़ना है।