किसानों का आंदोलन दिल्ली में चल रहा है लेकिन सियासत गर्म पंजाब की है। केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों ने पंजाब में तीन महीने तक धरना दिया और उसके बाद दिल्ली कूच कर बॉर्डर्स पर आकर बैठ गए। किसानों के इस आंदोलन के दौरान ही पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर बीजेपी से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हैं। लेकिन इसके पीछे मक़सद पंजाब की सियासत में एक-दूसरे को पछाड़ना है।
किसान आंदोलन: केजरीवाल-अमरिंदर का झगड़ा, पंजाब चुनाव पर नज़र
- पंजाब
- |
- 3 Dec, 2020
किसानों के इस आंदोलन के दौरान ही पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर बीजेपी से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हैं।

पंजाब के विधानसभा चुनाव में अब सवा साल का वक़्त बचा है। कृषि क़ानूनों ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन में दरार पैदा कर दी। जब किसान इन क़ानूनों के विरोध में सड़क पर बैठ गए तो अकाली दल को एनडीए से नाता तोड़ना पड़ा और उसकी मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया।