किसानों के आंदोलन से हलकान मोदी सरकार घिरती जा रही है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने तो उससे नाता पहले ही तोड़ लिया था अब पार्टी के पूर्व प्रधान सरदार प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार को पद्म विभूषण अवार्ड लौटा दिया है। बादल भारत की सियासत के सबसे बुजुर्ग और तजुर्बेकार नेता हैं। बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहने के अलावा केंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।