महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव और कई दूसरे राज्यों में उपचुनावों में मिलेजुले परिणाम को  प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने पार्टी की बड़ी जीत बताया। प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन को अभूतपूर्व जीत क़रार दिया। उन्होंने दोनों राज्यों में सरकार बनाने की बात कही, हालाँकि बीजेपी को न तो महाराष्ट्र और न ही हरियाणा में अपेक्षा के अनुसार जीत मिली। बीजेपी ने शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद 'मिशन 220+' का नारा दिया था। लेकिन उनकी सीटें 160 से भी नीचे रहने की संभावना है। हरियाणा में बीजेपी का 'मिशन 75+' का नारा था, लेकिन पार्टी सिर्फ़ 40 सीटों पर सिमटी दिख रही है। महाराष्ट्र में तो गठबंधन को बहुमत मिल गया, लेकिन हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है। दूसरे राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी के लिए अच्छी ख़बर नहीं है।