लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही हरियाणा बीजेपी के नेता यह तय मानकर बैठे थे कि उन्हें राज्य में कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई नहीं हरा सकता। मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश नेतृत्व ने बहुत उत्साह में ‘मिशन 75 प्लस’ का नारा दिया था। इस नारे के पीछे बीजेपी के लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटें जीतने और 90 में से 79 सीटों पर आगे रहने का तर्क दिया गया था। लेकिन चुनाव परिणाम पूरी तरह विपरीत रहे हैं और बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली है जो कि पिछले चुनाव से 7 सीट कम है।