चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही इंडिया गठबंधन की राजनीति गरमा उठी है। सत्य हिन्दी पर यह पहले ही बताया जा चुका है कि इंडिया गठबंधन की बैठक 6 दिसंबर को होगी। लेकिन अब बयान आना शुरू हो गए हैं कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व बदला जाए। यह मांग जेडीयू के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी उठा दी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि इन नतीजों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, हम नतीजों की समीक्षा करेंगे।
I.N.D.I.A: पवार ने कहा- समीक्षा करेंगे, जेडीयू के बाद टीएमसी ने कहा- नेतृत्व बदलो
- राजनीति
- |
- |
- 3 Dec, 2023
विपक्षी गठबंधन इंडिया की राजनीति चार राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद गरमा उठी है। कांग्रेस ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है। जब रुझान आने शुरू हुए तो सबसे पहले जेडीयू की तरफ से बयान आया कि इंडिया का नेतृत्व नीतीश कुमार को सौंपा जाए। अब टीएमसी भी वही बात कह रही है। जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम नतीजों की समीक्षा करेंगे। जानिए पूरी राजनीतिः
