पीएम मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में जीत से गदगद नज़र आए। उन्होंने इस जीत के बाद कहा कि नतीजों ने बता दिया है कि जनता का भरोसा सिर्फ़ और सिर्फ़ सुशासन और विकास की राजनीति में है।
जनता का भरोसा सिर्फ़ सुशासन और विकास की राजनीति में: पीएम मोदी
- देश
- |
- 3 Dec, 2023
जानिए, रविवार को मतगणना में चार में से तीन राज्यों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस जीत का श्रेय किसको दिया और क्या कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया।