महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनाव को देखते हुए लगता है कि दलित वोट बैंक के लिए पार्टियाँ किसी हद तक जा सकती हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया गया। बीजेपी ने इसके लिए एक वीडियो ट्वीट किया। इसके बाद कांग्रेस ने एक के बाद एक कई वीडियो और तस्वीरें जारी कर कहा कि बीजेपी का झूठ फिर से पकड़ा गया।