रणविजय गौतम 23 सितंबर की दोपहर नोएडा स्थित नेटवर्क 18 के अपने दफ़्तर पहुँचे थे। दोपहर की शिफ़्ट थी। गाड़ी खड़ी करके गेट तक पहुँचे ही थे कि अचानक कराहते हुए लड़खड़ा उठे। आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन डॉक्टरों के लिए करने को कुछ बचा नहीं था। रणविजय की उम्र चालीस के आसपास थी।