‘मिल्खा सिंह सौभाग्यशाली था जो पंजाब में पैदा हुआ, चंबल के बीहड़ों में जन्म लेता तो एनकाउंटर में मारा जाता। पानसिंह तोमर दुर्भाग्यशाली था जो चम्बल में पैदा हुआ, पंजाब में जन्म लेता तो अर्जुन पुरस्कारों से सम्मानित होता और फ़्लाईंग राजपूत कहलाता।’