बटेश्वर के उल्लेख के बिना चंबल और इसके बीहड़ों की चर्चा पूरी नहीं की जा सकती। तकनीकी रूप से बटेश्वर यमुना के मुहाने पर बसा आगरा ज़िले (यूपी) का  एक क़स्बा है, लेकिन चंबल से सटा होने के नाते  और इसकी प्राचीनता तथा इससे जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के चलते यह मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी समान रूप से लोकप्रिय रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृकस्थली और राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले पशु मेला स्थल  के अलावा आम जनता से लेकर डाकुओं तक का महत्वपूर्ण तीर्थ है बटेश्वर।