पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कांग्रेस के 22 विधायक-मंत्रियों द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद बीजेपी दावा कर रही है कि वह आसानी से राज्य में सरकार बना लेगी। लेकिन क्या बीजेपी को भी अपने विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त का डर है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह अपने विधायकों को मंगलवार रात को ही भोपाल से दिल्ली और फिर गुड़गांव क्यों लेकर आती। एक सवाल यह भी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ही बीजेपी ज्वाइन क्यों नहीं की। जबकि ख़ुद गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कराई थी और सिंधिया शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे।
एमपी: डरी हुई है बीजेपी, वरना गुड़गांव क्यों ले जाती अपने विधायकों को?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 11 Mar, 2020
क्या बीजेपी को भी अपने विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त का डर है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह अपने विधायकों को मंगलवार रात को ही भोपाल से दिल्ली और फिर गुड़गांव क्यों लेकर आती।
