पहले ख़ुद और फिर अपने डेढ़ दर्जन समर्थक विधायकों का कांग्रेस से नाता तुड़वाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ ‘एलान-ए-जंग, पार्ट टू’ की घोषणा कर दी है। इस बार अंतर इतना है कि सिंधिया कांग्रेस के ‘सीने’ पर वार करने की तैयारी में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर मध्य प्रदेश बीजेपी 22 अगस्त से ग्वालियर-चंबल संभाग में ‘सदस्यता अभियान’ चलाने जा रही है। क्षेत्र में यह अभियान तीन दिन तक चलेगा।
एमपी: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका देने की तैयारी में सिंधिया
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 19 Aug, 2020

विधानसभा उपचुनावों के ठीक पहले बीजेपी और सिंधिया की कोशिश, इस अभियान में कांग्रेसियों का थोकबंद दल-बदल कराकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाने की है।
विधानसभा उपचुनावों के ठीक पहले बीजेपी और सिंधिया की कोशिश, इस अभियान में कांग्रेसियों का थोकबंद दल-बदल कराकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाने की है। बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किये जाने वाले सदस्यता अभियान कार्यक्रमों की तारीख़ के साथ वक्त भी घोषित कर दिया है। बीजेपी ने दावा किया है कि अभियान के दौरान हजारों कांग्रेसियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जायेगी।