मध्य प्रदेश से राज्यसभा की कुल तीन रिक्त सीटों के लिए कल यानी 19 जून को होने वाले चुनाव की तसवीर पूरी तरह से साफ़ हो गई है। सरकार में रहने तक कमल नाथ और कांग्रेस के झंडे तले खड़े बसपा के दो, सपा के एक और दो निर्दलीय विधायकों ने अब अपने हाथों में ‘कमल’ को थाम लिया है। इन पाँच विधायकों के पाला बदलते ही बीजेपी की दो सीटें पक्की हो गई हैं।