मध्य प्रदेश के रीवा शहर की मनगवाँ तहसील के फरहेदा गाँव में मातम है। इस गाँव का 21 साल का वीर सपूत सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई भारतीय सैनिकों की मुठभेड़ में शहीद हो गया। आठ महीने पहले इस जवान की शादी हुई थी। आज जवान का पार्थिव शरीर फरहेदा पहुँचेगा।