रामगढ़ (नैनीताल)। रामगढ़ डायलॉग के दूसरे दिन (रविवार को) के पहले सत्र के दौरान साहित्य में हाशिया विषय पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार असगर वजाहत, ममता कालिया, रणेंद्र और अजय नावरिया ने अपने विचार रखे।