रामगढ़ (नैनीताल)। रामगढ़ डायलॉग के दूसरे दिन का दूसरा सत्र उत्तराखंड राज्य पर था। विषय था उत्तराखंड- आकांक्षा, हकीकत और उम्मीद। इस विषय पर चर्चा के दौरान राज्य आंदोलन का हिस्सा रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं, पर्यावरणविदों और वरिष्ठ पत्रकारों ने राज्य के मौजूदा स्वरूप पर चिंता जाहिर की।