क्रिकेट लीजेंड बने और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर का नाम 'पैंडोरा' पेपर्स में है। ब्रिटिश वर्जीनिया आईलैंड्स के ऑफ़शोर खाताधारक के रूप में उनका नाम पाए जाने से वे चर्चा में हैं।
पैंडोरा पेपर्स : ऑफ़शोर कंपनी बना कर गुप्त संपत्ति रखने वालों में कई भारतीय
- अर्थतंत्र
- |
- 4 Oct, 2021
कॉरपोरेट लॉबीइस्ट नीरा राडिया, उद्योगपति अनिल अंबानी, कांग्रेस नेता सतीश शर्मा, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों के नाम 'पैंडोरा पेपर्स' में पाए गए हैं। क्या है मामला?

इसमें सचिन के अलावा उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और ससुर आनंद मेहता के नाम भी हैं। लातिन अमेरिकी देश पनामा की लॉ कंपनी का कहना है कि इन लोगो के नाम ब्रिटिश वर्जीनिया आईलैंड्स की कंपनी सास इंटरनेशनल लिमिटेड के बेनीफ़िशियल ओनर्स और निदेशक के रूप में दर्ज हैं।
'इंडियन एक्सप्रेस' ने यह जानकारी दी है। इस अखबार के अनुसार सचिन के नाम नौ, उनकी पत्नी के नाम 14 और ससुर के नाम शेयर हैं। इस परिवार के पास कुल 60 शेयर थे, जिनकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए थी।