बिंदु और कनकदुर्गा के बाद अब एक और महिला सबरीमला मंदिर के अंदर चली गई। श्रीलंका की रहने वाली इस महिला का नाम शशिकला है। इससे पहले बिंदु और कनकदुर्गा के मंदिर के अंदर जाने पर केरल में जमकर विरोध हुआ था। 1500 सालों से चली आ रही परंपरा में लंबी लड़ाई के बाद भी जब महिलाएँ मंदिर के अंदर नहीं जा सकी थीं, तो अचानक ऐसा क्या हो गया कि दो दिन में तीन महिलाएँ मंदिर के अंदर जाने में सफल हो गईं।