पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के नेता ए. सुबैर की शुक्रवार को केरल के पलक्कड़ जिले में हत्या कर दी गई। यह हत्या उस वक्त हुई जब सुबैर अपने पिता के साथ शुक्रवार की नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। पीएफआई ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया है।
केरल: PFI नेता सुबैर की हत्या, आरएसएस पर लगा आरोप
- केरल
- |
- 29 Mar, 2025
केरल में पीएफआई और आरएसएस के बीच राजनीतिक दुश्मनी जगजाहिर है और इसमें दोनों संगठनों के कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ताजा मामला ए सुबैर की हत्या का है।

पुलिस ने कहा है कि सुबैर और उनके पिता बाइक पर बैठकर मसजिद से घर जा रहे थे तभी उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावरों ने सुबैर पर लगातार कई हमले किए और कार वहीं छोड़कर भाग गए। एक स्थानीय शख्स ने सुबैर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सुबैर के पिता ने पुलिस से कहा है कि उनके बेटे की आरएसएस के लोगों के साथ राजनीतिक शत्रुता थी।