उपचुनाव को आमतौर पर सत्ताधारी दल के लिए आसान माना जाता है लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

बीजेपी इसे महज एक सीट का परिणाम मानकर खारिज करना चाहेगी लेकिन सियासी गलियारों में अब बहस इस बात पर हो रही है कि क्या तेजस्वी यादव अपनी ’’ए टू जेड’’ पार्टी वाली बात के तहत सवर्ण खासकर भूमिहार मतदाताओं को अपने पक्ष में कर पाने में कामयाब हो रहे हैं।
यहां से राजद के अमर कुमार पासवान ने जीत हासिल की है और बीजेपी की बेबी कुमारी की हार में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी या वीआईपी की उम्मीदवार गीता कुमारी को मिले वोटों का अच्छा योगदान है।
यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। अमर पासवान ने 82, 562 वोट लाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को 36, 653 मतों से हराया। बेबी कुमारी को 45, 909 वोट मिले।
तीसरे स्थान पर रहीं गीता कुमारी को 29,279 मत मिले। महागठबंधन से अलग लड़ रही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तरुण चैधरी को नोटा से भी कम वोट मिले। तरुण को 1336 वोट मिले जबकि नोटा के खाते में 2967 वोट आये।