राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से जुड़े रहे नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। इंडिया टुडे के मुताबिक, केरल में लगभग 56 ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है। बता दें कि 28 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
केरल: पीएफआई के नेताओं के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
- केरल
- |
- 29 Dec, 2022
एनआईए की यह छापेमारी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, अलप्पुझा और मलप्पुरम जिलों में हुई है। यह छापेमारी पीएफआई के पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा आपराधिक साजिश रचने के मामले में की गई है।

इससे जुड़े आठ अन्य संगठनों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की गई थी।
उससे पहले एनआईए ने पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की थी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था और हिरासत में लिया था।