लक्षद्वीप प्रशासन ने फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर राजद्रोह का मुक़दमा करने के बाद अब कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया है। प्रशासन ने कहा है कि क़ानूनी बाध्यताओं और क़ानून के प्रति उनका कोई सम्मान नहीं है। यह आरोप भी राजद्रोह के मुक़दमे से जुड़ा है। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप भी अजीब है। आरोप है कि पूछताछ से पहले वह जिस गाड़ी से आई थीं उसमें उनके साथ और लोग थे, पूछताछ के बाद मीडिया से रूबरू हुईं, आदि।