बीजेपी ने उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभियुक्त अरूण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाया तो सोशल मीडिया से लेकर आम जन में इसका जबरदस्त विरोध हुआ। दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने ख़ुद एक वीडियो जारी कर बीजेपी से अपील की थी कि पार्टी को अरूण सिंह का टिकट वापस ले लेना चाहिए।
उन्नाव: फ़जीहत होने के बाद बीजेपी ने अरूण सिंह का टिकट काटा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Jun, 2021
बीजेपी ने उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभियुक्त अरूण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाया तो सोशल मीडिया से लेकर आम जन में इसका जबरदस्त विरोध हुआ।

जबकि आम लोगों ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली इस पार्टी का असली चेहरा भी यही है। बैकफ़ुट पर आई पार्टी ने तुरंत अरूण सिंह का टिकट काटकर दूसरे बीजेपी नेता शकुनि सिंह को दे दिया।
लेकिन ऐसा नहीं है कि बीजेपी ने अरूण सिंह को टिकट यूं ही दे दिया होगा। उसने सोच-समझकर ही जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे आला पद के लिए उसे उम्मीदवार बनाया था। ये तो दुष्कर्म पीड़िता के वीडियो के बाद मीडिया में इसे लेकर हो-हल्ला मचा तो पार्टी को मज़बूरी में यह क़दम उठाना पड़ा।