20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भले ही वीना जॉर्ज केरल की नई स्वास्थ्य मंत्री होंगी लेकिन क्या वह पददलित हुई केरल की लोकप्रिय महिला नेता और निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का विकल्प बन सकेंगी? पहले नीपा वायरस और कालांतर में कोविड 19 की महामारी से शानदार तरीके से निपटने वाली 'हाईप्रोफ़ाइल' शैलजा को सारी दुनिया में कोरोना विरोधी जंग के 'केरल मॉडल' की नायिका के रूप में देखा जाता था।