20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भले ही वीना जॉर्ज केरल की नई स्वास्थ्य मंत्री होंगी लेकिन क्या वह पददलित हुई केरल की लोकप्रिय महिला नेता और निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का विकल्प बन सकेंगी? पहले नीपा वायरस और कालांतर में कोविड 19 की महामारी से शानदार तरीके से निपटने वाली 'हाईप्रोफ़ाइल' शैलजा को सारी दुनिया में कोरोना विरोधी जंग के 'केरल मॉडल' की नायिका के रूप में देखा जाता था।
केरल सरकार से शैलजा की छुट्टी, लेफ्ट की एक और ऐतिहासिक भूल?
- केरल
- |
- |
- 20 May, 2021

कहा जाता है कि शैलजा टीचर की लोकप्रियता मुख्यमंत्री पिन्नराई विजयन को सुहाती नहीं थी। पार्टी सूत्र उनका भविष्य उनके दामाद में देख रहे हैं जो पहली बार विधायक बने हैं। लेफ्ट के पिटारे में ऐतिहासिक भूलों का अम्बार है। वे बेहिचक इन भूलों को कर भी लेते हैं और ध्वस्त होने पर 'आत्मालोचना' के नाम पर उसे स्वीकारने में उन्हें गुरेज़ भी नहीं होता।
इसी लोकप्रियता के चलते हाल के विधानसभा चुनावों में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मत्तनूर (जिला कन्नूर) में अपने यूडीएफ प्रतिद्वंदी को 60 हज़ार से अधिक मतों से धराशायी करके नया इतिहास रचा था।