भारत जोड़ो यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है। किसी न किसी विवाद से उसे जोड़ा जा रहा है। कोल्लम में एक सब्जी विक्रेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाकर जबरन दो हजार रुपये का डोनेशन मांगने की कोशिश की। इस तरह का वीडियो बीजेपी नेताओं ने वायरल किया। टीवी चैनलों पर उसे काफी प्रचार मिला। केरल कांग्रेस ने उन तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उन्हें फ्रिंज एलीमेंट बताया और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए ऐसे लोग घुसपैठ कर रहे हैं।