दिल्ली की आबकारी नीति को देशभर में मारे जा रहे छापों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से भी इस मामले में पूछताछ का निर्णय लिया है। सत्येंद्र कथित हवाला आरोपों में पहले से ही 30 मई से जेल में हैं। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी ने केस दर्ज किया था। हालांकि ईडी को जैन के मामले में अदालत के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।