सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की तेज सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस यूयू ललित द्वारा उठाए गए कदम के बेहतर नतीजे आने लगे हैं। अभी उनका सिर्फ 13 दिनों का कार्यकाल पूरा हुआ है और इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की विभिन्न बेंचों में 16000 से ज्यादा मामले सूचीबद्ध हुए और करीब 4000 केसों का निपटारा हुआ। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में इतनी तेजी से केसों की सुनवाई कभी नहीं हुई थी। हालांकि इस दौरान केस को कम समय देने का मामला भी सामने आया लेकिन वो इतना गंभीर मुद्दा नहीं है।