केरल की 30 वर्षीय महिला हादिया पहले अखिला के नाम से जानी जाती थी। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था और बाद में एक मुस्लिम व्यक्ति शफीन जहां से शादी कर ली थी। इस्लाम में हादिया का धर्म परिवर्तन और एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी ने पूरे देश में बड़ा हंगामा मचाया था।