कांग्रेस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में मिली हार के बाद कहा था कि यह अप्रत्याशित है और निराशाजनक है। पार्टी ने शनिवार 9 दिसंबर को भी राजस्थान और मिजोरम के चुनाव नतीजों की समीक्षा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक में राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।