loader

आप के बाद अब सीपीआई (एम) को आरोपी बनाने की तैयारी में ईडी

ईडी अब सीपीआई (एम) को आरोपी बनाने की तैयारी में है। पिछले महीने ही इसने देश के इतिहास में पहली बार आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया था। हालाँकि दोनों मामले अलग-अलग हैं।

जिस मामले में ईडी सीपीआई (एम) पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है उसमें त्रिशूर में करुवन्नूर सहकारी बैंक में हेराफेरी के आरोप लगे हैं। ईडी इस मामले की जांच कर रहा है। ये कोऑपरेटिव बैंक सीपीआई (एम) द्वारा नियंत्रित है। त्रिशूर बैंक मामले में बैंक कर्मचारियों द्वारा अनुमानित 300 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप हैं। इसमें आरोपियों में कथित तौर पर सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें

ईडी द्वारा किसी मामले में किसी राजनीतिक दल को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध करने का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया था। अब इसी तर्ज पर सीपीआई (एम) के ख़िलाफ़ कार्रवाई किया जाना तय है।

इस तथाकथित घोटाले ने राज्य माकपा को हिलाकर रख दिया था। पार्टी 2021 में केरल के मजबूत सहकारी आंदोलन पर गर्व करती थी। इस पर ज्यादातर पार्टी का नियंत्रण था। बैंक के शासी निकाय के ग्यारह सदस्यों और छह कर्मचारियों को 18 मामलों के अंतराल में गिरफ्तार किया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल ईडी ने कहा था कि बैंक ने कथित तौर पर सीपीआई (एम) विधायक और पूर्व मंत्री ए सी मोइदीन के इशारे पर बेनामी ऋण बाँटे। अगस्त 2023 में ईडी ने त्रिशूर में मोइदीन के घर पर छापा मारा था। एलडीएफ शासन के दौरान मोइदीन 2016 से 2021 तक स्थानीय स्वशासन विभाग के मंत्री थे। इससे पहले, उन्होंने त्रिशूर में सीपीआई (एम) के जिला सचिव के रूप में कार्य किया था। 

बैंक में 12,000 जमाकर्ता थे और बैंक द्वारा उनकी बचत वापस न किए जाने के कारण कुछ लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 
ईडी ने पार्टी कार्यालय की जमीन और सीपीआई (एम) के विभिन्न बैंक खातों में जमा 60 लाख रुपये की नकदी को भी अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी कानूनी और राजनीतिक रूप से मामले का सामना करेगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) को आरोपी के रूप में नामित करके ईडी यह धारणा बनाने की कोशिश कर रही है कि पार्टी की इस मामले में संलिप्तता है।
केरल से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'माकपा की शैली के अनुसार, पार्टी कार्यालयों के लिए भूमि संबंधित जिला समितियों द्वारा खरीदी जाती है, लेकिन टाइटल डीड पार्टी जिला सचिव के नाम पर तैयार किया जाता है। यह कदम राजनीति से प्रेरित है।' ईडी ने पिछले साल केरल पुलिस की जांच से संकेत मिलने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत जांच शुरू की थी। त्रिशूर के पोराथिसेरी में स्थित जिस जमीन को जब्त किया गया है, वह पार्टी शाखा समिति कार्यालय के लिए थी। इसे माकपा के जिला सचिव एम एम वर्गीस के नाम पर तैयार किया गया था। आरोप है कि जमीन खरीदने के लिए काले धन का इस्तेमाल किया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

केरल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें