केरल में रेस्त्राँ व किताब की दुकानों को खोलने और शहरों के बीच बसों को शुरू करने के राज्य सरकार के फ़ैसले पर केंद्र सरकार ने आपत्ति की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब माँगा है। इसके साथ ही केंद्र ने देश के सभी राज्यों से कहा है कि वे केंद्र सरकार द्वारा तय क्षेत्रों और सेवाओं में ही छूट दें और अपनी तरफ़ से दूसरे क्षेत्रों में छूट नहीं दें।
लॉकडाउन में ढिलाई देने पर केंद्र सरकार को केरल से आपत्ति, जवाब माँगा
- केरल
- |
- |
- 20 Apr, 2020
केरल में रेस्त्राँ, किताब की दुकानों को खोलने और शहरों के बीच बसों को शुरू करने के राज्य सरकार के फ़ैसले पर केंद्र सरकार ने आपत्ति की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब माँगा है।

केरल सरकार ने राज्य के दो क्षेत्रों में कोरोना वायरस लॉकडाउन में सोमवार से ढील देने का फ़ैसला लिया है। इसने शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत निजी वाहनों को चलाने की अनुमति दी है और होटलों में खाने की भी अनुमति दे दी है। स्थानीय दुकानों, सैलून को खोलने और कार की पीछे की सीट पर दो यात्रियों को बैठने की भी मंजूरी दी है।